PC: Canva
यह हरा-भरा छोटा पौधा मुलायम पत्तियों और हल्की महक से भरा होता है, जिसके बीजों से पारंपरिक सिंदूर तैयार होता है.
सिंदूर के पौधे का उपयोग माता दुर्गा, लक्ष्मी और शिव-पार्वती की पूजा में किया जाता है. इसे शुभता का प्रतीक माना जाता है.
मान्यता है कि घर में सिंदूर का पौधा रखने से बुरी शक्तियां दूर होती हैं और घर में शांति बनी रहती है.
महिलाएं इसकी पूजा कर इसे शुभ कार्यों में उपयोग करती हैं, जिससे परिवार में समृद्धि और खुशहाली आती है.
हल्की धूप और थोड़ी छाया वाली जगह पर यह पौधा आसानी से पनप जाता है और ज्यादा मेहनत भी नहीं मांगता.
इसे बीज या कटिंग से लगाया जा सकता है और लगभग 20–25 दिनों में अंकुरित होकर हरा-भरा पौधा बन जाता है.
सिंदूर पौधे की पत्तियां और बीज आयुर्वेद में भी औषधीय महत्व रखते हैं और कई रोगों के उपचार में सहायक हैं.
यह पौधा घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ वातावरण को शुद्ध करता है और सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.