PC: Canva
भैंस पालन को कम बजट में शुरू करने आसान और स्मार्ट तरीके हैं, जिनसे आप कम खर्च में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
उन्नत नस्ल की भैंस 50 हजार से ज्यादा की आती है, जबकि 25-30 हजार में मिलने वाली पड़िया सस्ती और बेहतर विकल्प है.
पड़िया को पालकर 1 साल में गाभिन बना सकते हैं, जिससे कम खर्च में भविष्य में दूध उत्पादन सुनिश्चित होता है.
करीब 3 साल की उम्र तक पड़िया गाभिन हो जाती है और फिर नियमित दूध देना शुरू करती है.
जिन भैंसों के 5-6 ब्यांत पूरे हो चुके हों, वे सस्ते दाम में मिलती हैं और शुरुआत करने वालों के लिए उपयोगी रहती हैं.
कम दाम वाली भैंस से पालन-पोषण का अनुभव मिलता है, जिससे आगे उन्नत नस्ल पालना आसान हो जाता है.
शुरुआती समय में पड़िया को साधारण और घरेलू चारे से भी पाला जा सकता है, जिससे खर्च और कम हो जाता है.
सही देखभाल और अच्छे आहार से पड़िया बड़ी होकर ज्यादा दूध देने वाली भैंस बन सकती है.