गेंदे के फूल बगीचे की शोभा बढ़ाने के साथ पूजा और सौंदर्य दोनों में काम आते हैं. 

Photo Credit: Canva

अगर सही देखभाल न हो तो पौधा मुरझा जाता है. ऐसे में चावल का पानी सबसे असरदार टॉनिक साबित हो सकता है.

चावल का पानी पौधों के लिए होममेड फर्टिलाइजर की तरह काम करता है, जिससे गेंदे की ग्रोथ तेज होती है.

इसमें मौजूद स्टार्च और मिनरल्स पौधे की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और फूलों की संख्या बढ़ाने में मदद करते हैं.

चावल का पानी डालने से पहले जड़ के आसपास मिट्टी की हल्की गुड़ाई ज़रूरी है ताकि पानी अच्छी तरह अंदर तक सोख सके.

पौधे के आसपास गिरे खरपतवार को साफ करना जरूरी है, वरना पोषक तत्व खरपतवार सोख लेंगे.

रोजाना चावल धोने के बाद उसका पानी पौधे में डालने से पौधा लगातार पोषण पाता है और फूल भरपूर खिलते हैं.

चावल का पानी हमेशा सीमित मात्रा में डालें. ज़्यादा पानी डालने से मिट्टी गीली होकर जड़ें सड़ सकती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: दुनिया में सबसे ज्यादा चुकंदर की खेती कहां होती है?