सर्दियों में जब बाहर के पौधे ठंड से रुक जाते हैं, तब भी आप घर के अंदर ताजे फल उगा सकते हैं. 

Photo Credit: Canva

कुछ खास इनडोर फलदार पौधे ऐसे हैं जो कम धूप, कम देखभाल और ठंड के बावजूद आसानी से फल देते हैं.

मेयर लेमन इनडोर ग्रोइंग के लिए सबसे भरोसेमंद किस्म है. इसकी छोटे रसीले नींबू घर का माहौल ताजा कर देते हैं. 

कुमक्वाट का पूरा फल छिलके सहित खाया जाता है और यह घर में बेहद डेकोरेटिव लगता है. 

अंजीर की ‘Brown Turkey’ और ‘Black Mission’ जैसी किस्में घर के अंदर गमले में शानदार बढ़ती हैं. 

स्ट्रॉबेरी ठंडे मौसम में सबसे अच्छी बढ़ती है. हैंगिंग बास्केट या छोटे कंटेनर में आसानी से फल देती है. 

ड्रैगन फ्रूट इनडोर रोशनी में भी अच्छे से विकसित होता है. इसे तेज धूप की जरूरत नहीं और कम पानी में भी बढ़ता है. 

बाजार से खरीदे अनानास के टॉप को लगाकर पौधा तैयार करना आसान है. इसे अच्छी रोशनी चाहिए पर तेज धूप नहीं. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गाय-भैंस का दूध अचानक घट गया? आजमाएं ये 7 उपाय!