Photo Credit: Canva
इंडोर प्लांट्स इसी जरूरत का सबसे आसान और खूबसूरत समाधान बनकर सामने आए हैं.
इन्हीं पौधों में से एक है सिंगोनियम (Syngonium), जो आजकल घर-घर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
सिंगोनियम के पत्ते हवा में मौजूद धूल, प्रदूषण और हानिकारक कणों को सोखकर घर की हवा को शुद्ध बनाते हैं.
यह पौधा वातावरण में नमी बनाए रखता है, जिससे खासकर गर्मियों में घर हल्का और ठंडा महसूस होता है.
हरी पत्तियों को देखने से मन शांत होता है, जिससे तनाव, चिड़चिड़ापन और मानसिक थकान में कमी आती है.
मान्यता है कि सिंगोनियम घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है और नकारात्मकता को दूर रखता है.
हफ्ते में 2–3 बार हल्का पानी और थोड़ी-सी सफाई—बस इतना ही काफी है.
यह ऑक्सीजन लेवल बेहतर बनाता है, जिससे नींद और फोकस दोनों में सुधार होता है.
कम कीमत, आसान देखभाल और कई हेल्थ बेनिफिट्स—इसी वजह से यह इंडोर गार्डनिंग का फेवरेट प्लांट बन रहा है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.