घर की सुंदरता बढ़ानी हो या हवा को शुद्ध रखना हो, इनडोर पौधे बेहतरीन विकल्प होते हैं. 

Photo Credit: Canva

कम देखभाल में बढ़ने वाले ये पौधे न सिर्फ घर का लुक बदलते हैं बल्कि आपकी सेहत को भी बेहतर बनाते हैं.

ग्रीन, घनी पत्तियों वाला एरेका पाम कमरे की ड्राइनेस कम करता है और नेचुरल नमी बढ़ाता है.

एरेका पाम को हफ्ते में सिर्फ 2–3 बार पानी चाहिए और यह तेजी से बढ़ते हुए पूरे कमरे को नेचुरल और सुंदर लुक देता है.

स्पाइडर प्लांट कम जगह में भी तेजी से बढ़ता है और अपनी लंबी, पतली धारियों वाली पत्तियों से कमरे को सजाता है.

स्पाइडर प्लांट घर की हवा से हानिकारक तत्वों को सोख लेता है, जिससे अंदर की हवा ज्यादा साफ और ताजा रहती है.

मनी प्लांट कम रोशनी में बढ़ने वाला मनी प्लांट बेल की तरह फैलता है और घर में नेचुरल डेकोरेशन बनाता है. 

मनी प्लांट को ज्यादा पानी या रोशनी की जरूरत नहीं होती, इसलिए व्यस्त लोगों के लिए यह एक परफेक्ट चॉइस है.

स्नेक प्लांट रात में भी ऑक्सीजन रिलीज करता है, इसलिए इसे बेडरूम में लगाने से नींद बेहतर होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये 3 विदेशी बकरियां किसानों को कर रही मालामाल, जानें!