PC: Canva
गमले में मिट्टी के साथ वर्मीकम्पोस्ट और थोड़ी बालू मिलाएं ताकि पानी अच्छी तरह निकले.
हल्दी लगाने के लिए ताजी और मोटी गांठें लें जिनमें छोटी-छोटी कोंपलें (आंखें) निकल रही हों.
गांठों को लगभग 2 इंच गहराई में और 6 इंच की दूरी पर मिट्टी में दबाएं.
हल्दी के गमले में मिट्टी को गीला रखें लेकिन जलभराव न होने दें, वरना सड़ सकती है.
हल्दी का पौधा दिन में कम से कम 6 घंटे की धूप जरूर चाहता है. इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां सूरज की रोशनी मिलती रहे.
हर 15-20 दिन में ऑर्गेनिक खाद डालें ताकि पौधा हेल्दी रहे और अच्छी फसल दे.
हल्दी की पत्तियां जब पीली पड़ने लगें तो समझ जाएं कि कटाई का समय आ गया है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.