Photo Credit: Canva
आप इन्हें घर पर भी बेहद आसानी से उगा सकते हैं. जानिए घर पर बादाम उगाने के आसान तरीके.
बादाम उगाने के लिए हमेशा ताजे और हेल्दी बीज का चुनाव करें. पुराने या खराब बीज अंकुरित नहीं होंगे.
बीज को उगाने से पहले कम से कम 24 घंटे पानी में भिगो दें ताकि अंकुर जल्दी निकलें.
अंकुरित बीज को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में 2-3 इंच गहराई में लगाएं.
पौधे को ऐसी जगह रखें जहां हल्की धूप आती हो, ज्यादा तेज धूप से अंकुर जल सकते हैं.
मिट्टी को नम बनाए रखें, लेकिन अधिक पानी से बचें ताकि जड़ें सड़ने से बचें.
नियमित रूप से पौधे को पानी दें, खासकर गर्मियों में, ताकि ग्रोथ तेज हो.
समय-समय पर पौधे के आसपास घास और खरपतवार साफ करें, जिससे पौधे को पर्याप्त पोषण मिले.
लगभग 1-2 साल में बादाम का पौधा फल देने लगेगा, तब आप धीरे-धीरे हेल्दी बादाम प्राप्त कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.