PC: Canva
सप्ताह में एक बार पानी दें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि गमले में जलभराव न हो वरना जड़ें सड़ सकती हैं.
तेज पत्ता की जड़ों को फैलने के लिए जगह चाहिए, इसलिए हर 2-3 साल में बड़े गमले में शिफ्ट करें.
पौधे की समय-समय पर कटाई-छंटाई करते रहें ताकि उसका आकार अच्छा बना रहे और नई पत्तियाँ निकलती रहें.
नीम का तेल या जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करें ताकि पौधा कीटों से सुरक्षित और हरा-भरा रहे.
तोड़ी गई पत्तियों को छांव में सुखाएं और फिर एयरटाइट डिब्बे में रखें ताकि उनका स्वाद और खुशबू बनी रहे.
गमले को ऐसी जगह रखें जहां उसे दिन में कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप मिल सके.
तेज पत्ता धीरे-धीरे बढ़ता है, इसलिए इसे समय दें और प्यार से उसकी देखभाल करें, नतीजे शानदार मिलेंगे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.