PC: Canva
ट्रैक्टर लेने से पहले सबसे जरूरी है कि आप अपना बजट पहले से तय करें ताकि सही विकल्प पर फोकस बना रहे.
इंजन की शक्ति (HP), ड्राइवट्रेन और अन्य फीचर्स खेत की जरूरत और जमीन के प्रकार के अनुसार चुनें.
इंजन का आकार, शक्ति और उसका ट्रांसमिशन सिस्टम आपकी फसल और खेत की जरूरत के अनुसार होना चाहिए.
पुराना ट्रैक्टर लेते समय उसकी कंडीशन, इस्तेमाल की अवधि और सर्विस हिस्ट्री जरूर जांचें.
ट्रैक्टर की उपयोगिता तब और बढ़ जाती है जब आप उसमें कृषि उपकरण आसानी से जोड़ सकें, जैसे रोटावेटर, सीड ड्रिल आदि.
ऐसे ब्रांड चुनें जिनका सर्विस नेटवर्क आपके क्षेत्र में हो ताकि खराबी की स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके.
बिना सोचे-समझे मॉडल या ब्रांड ना लें. खेत का आकार, मिट्टी का प्रकार और काम की आवश्यकता को देखकर ही ट्रैक्टर चुनें.