PC: Canva
हम बात कर रहे हैं अयम सेमानी मुर्गे की जिसकी उत्पत्ति इंडोनेशिया के जावा द्वीप से हुई थी.
आज यह चिकन यूरोप और भारत जैसे कई देशों में भी बेहद महंगे दाम पर बिक रहा है.
इस मुर्गे की सबसे खास बात है इसका पूरा काला शरीर—पंख, चमड़ी, मांस, हड्डियां और यहां तक कि आंतरिक अंग भी.
अयम सेमानी को इसकी अनोखी खूबसूरती और कीमत के कारण ‘चिकन की लैंबॉर्गिनी’ कहा जाता है.
एक अयम सेमानी मुर्गे की कीमत लगभग 2500 डॉलर यानी करीब 2.9 लाख रुपये होती है.
इस मुर्गी के अंडे भी आम अंडों से कई गुना महंगे होते हैं. एक अंडे की कीमत करीब 2000 रुपये तक जाती है.
कुछ मान्यताओं के अनुसार इसके मांस और अंडों में औषधीय गुण होते हैं. हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं.
यह प्रजाति बहुत कम संख्या में पाई जाती है. इसे पालने के लिए खास आहार, तापमान और स्वच्छता की जरूरत होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.