चंदन के पेड़ की ठंडक और सुगंध सांपों को बेहद पसंद होती है. बरसात में ये इसके पास आराम से रहते हैं.

PC: Canva

सरू पेड़ की मोटी पत्तियों में सांप आसानी से छिप सकते हैं. ये अपने शिकार के इंतजार में लंबे समय तक पत्तियों के बीच रहते हैं.

जैस्मिन यानी चमेली की तेज खुशबू और घनी संरचना सांपों को आकर्षित करती है. वे इसके पास छिपकर शिकार पर नजर रखते हैं.

नींबू, संतरा जैसे फलों के पेड़ों पर कीड़े-मकौड़े और चूहे आते हैं, जो सांपों का भोजन हैं. इसलिए सांप भी वहां डेरा डाल लेते हैं.

अनार का पेड़ भी सांपों को पसंद आता है. इसकी झाड़ियां घनी होती हैं, जिनमें वे आसानी से छिप सकते हैं.

सजावटी पौधा साइप्रस दिखने में खूबसूरत है, लेकिन इसकी संरचना सांपों को छिपने के लिए अनुकूल लगती है.

खेतों या घर के पास उगी लंबी घास और झाड़ियों में सांप आसानी से छिप सकते हैं. बारिश में ये खतरनाक साबित होती हैं.

सांप उन जगहों पर रहना पसंद करते हैं जहां उन्हें भोजन मिल सके. कीड़े, चूहे, पक्षी जैसे शिकार वाले पौधे उनके पसंदीदा होते हैं.

Next: बारिश में आलू खराब हो रहे हैं? जानें स्टोरेज के टिप्स