PC: Canva
अगर स्टोरेज जगह पर बारिश का असर होता है, तो ऊपर से पॉलीथिन शीट लगाकर आलू को भीगने से बचाएं.
अगर सुविधा है तो 4 से 10 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले कोल्ड स्टोरेज में आलू रखे जा सकते हैं.
अगर आलू को बीज के रूप में इस्तेमाल करना है तो 2-4 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर करें.
आलू को फ्रिज में रखने से उसका स्टार्च शुगर में बदल जाता है, जिससे स्वाद हल्का मीठा और पोषण घट जाता है.
आलू को वहां रखें जहां ठंडक बनी रहे और हवा का अच्छा संचार हो. इससे नमी नहीं जमेगी और आलू जल्दी खराब नहीं होंगे.
जिन किसानों के पास कोल्ड स्टोरेज नहीं है, वे घर में ही पैरा, छाया और पॉलीथिन की मदद से आलू को सुरक्षित रख सकते हैं.
सही तरीके से आलू स्टोर करने से वो खराब नहीं होते और बाजार में सही दाम पर बेचकर किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.