गार्डनिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और अब लोग सीताफल को गमलों में उगाना पसंद कर रहे हैं. 

PC: Canva

एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्वाद और सेहत से भरपूर यह फल छत और आंगन के गमलों में आसानी से लगाया जा सकता है.

मानसून सीजन में लगाने पर अगले ही साल पौधे में फल आने की संभावना रहती है.

नासिक का सीताफल मीठे स्वाद और सुगंध के लिए मशहूर है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं.

पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए 18–20 इंच का गमला और काली मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है.

सीताफल की पत्तियों को हरा-भरा और चमकदार रखने के लिए सामान्य शैम्पू का उपयोग किया जा सकता है.

पौधे पर शैम्पू डालने से पत्तियां चमकदार होने के साथ कीटों से भी बची रहती हैं.

यह पौधा गमले में भी आसानी से पनपता है, जिससे छोटे घरों में भी सीताफल उगाना संभव है.

सीताफल विटामिन और ऊर्जा से भरपूर होता है, जिसे खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर कैसे उगा सकते हैं फूलगोभी, जानें