PC: Canva
ऐसी मिट्टी चुनें जो नमी सोख सके और सड़ी-गली न हो. प्याज के लिए हल्की, भुरभुरी और जैविक तत्वों से भरपूर मिट्टी बेस्ट है.
बगीचे की मिट्टी, जैविक खाद और थोड़ी रेत को मिलाकर एक संतुलित मिश्रण तैयार करें ताकि प्याज को पोषण मिल सके.
ऐसे पुराने प्याज के बीज (बल्ब) लें जिनमें हरी पत्तियां निकल आई हों, इन्हें ही ‘सागा प्याज’ कहा जाता है.
हर बीज को मिट्टी में 1-2 इंच की दूरी पर लगाएं ताकि उन्हें बढ़ने की पर्याप्त जगह मिल सके.
बीज लगाने से पहले मिट्टी में हल्का पानी और जैविक खाद डालें. बाद में ज्यादा पानी न डालें, सिर्फ नमी बनाए रखें.
गमले को हर दिन 4-5 घंटे धूप में जरूर रखें ताकि प्याज की ग्रोथ सुचारु रूप से हो सके.
सिर्फ कुछ हफ्तों में प्याज की हरी पत्तियां उगने लगेंगी और 2-3 महीनों में प्याज खुद के खाने के लिए तैयार होंगे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.