पपीते की जड़ें गहरी होती हैं, इसलिए 18 से 24 इंच गहराई और चौड़ाई वाला मजबूत गमला इस्तेमाल करें. 

PC: Canva

पपीते के पके फल से अच्छी क्वालिटी के बीज निकालें, धोकर सुखा लें और अंकुरण के लिए तैयार करें. 

बीजों को लगभग 1 इंच गहराई में मिट्टी में लगाएं. फिर हल्का पानी दें. ध्यान रखें कि मिट्टी ज्यादा सख्त न हो.

पपीते को अच्छी धूप चाहिए होती है. इसलिए गमले को ऐसे स्थान पर रखें जहां दिन में कम से कम 4–6 घंटे धूप मिले.

बीजों को अंकुरित होने में 2 से 3 सप्ताह तक का समय लग सकता है. इस दौरान नमी बनाए रखें लेकिन पानी जमा न हो.

अगर पौधा सही देखरेख में हो तो यह 6 महीने से 1 साल के भीतर फल देना शुरू कर सकता है. 

हर 15 दिन में जैविक खाद दें और मिट्टी को नम रखें. ध्यान रहे, अधिक पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं.

पपीता लगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी, मार्च, अक्टूबर या नवंबर होता है. इससे पौधे की ग्रोथ बेहतर होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सावन व्रत में दूध और दही से परहेज क्यों?