प्लास्टिक की बोतल में टमाटर उगाना न सिर्फ आसान है बल्कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है. 

PC: Canva

थोड़ी सी जगह और सही देखभाल से आप घर पर ही ताजे टमाटर पा सकते हैं.

सबसे पहले बड़ी प्लास्टिक बोतल को क्षैतिज (horizontally) काट लें, ताकि इसका निचला हिस्सा गमले की तरह काम कर सके.

बोतल के नीचे की ओर छोटे-छोटे छेद करें ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके और मिट्टी में नमी संतुलित रहे.

अब इसमें टमाटर के बीज बोएं या नर्सरी से लाया छोटा टमाटर का पौधा लगाएं.

पौधा लगाने के बाद मिट्टी को हल्का नम रखने के लिए नियमित पानी दें, लेकिन ज्यादा पानी से बचें.

बोतल को ऐसी जगह रखें जहाँ पर्याप्त धूप आती हो, क्योंकि टमाटर के लिए धूप बेहद ज़रूरी है.

जैसे-जैसे पौधा बड़ा होता है, उसकी टहनियों को सहारा देने के लिए रस्सी या स्टिक का सहारा लें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: दुधारू पशुओं को रोज कितना पानी देना चाहिए?