Photo Credit: Canva
सर्दियों में तेज हवा पत्तियों की नमी छीन लेती है, इसलिए पौधे को बाहर खुली जगह पर न रखें.
ठंडी हवा पौधे को शॉक दे सकती है. रात में पौधे को कमरे के बीच में या गर्म स्थान पर रखें.
ठंड में मिट्टी देर से सूखती है, इसलिए केवल तभी पानी डालें जब 1–2 इंच ऊपर की मिट्टी सूखी महसूस हो.
ज्यादा पानी से जड़ों में फफूंदी और सड़न का खतरा बढ़ता है. इसलिए हल्का, नियंत्रित पानी दें.
सर्दियों में पौधा बहुत धीमी गति से बढ़ता है. ऐसे में भारी खाद देने से पौधे पर अनचाहा प्रेशर आता है.
दिन में कम से कम 5–6 घंटे हल्की धूप मिलना जरूरी है. धूप न मिलने पर पत्तियां पीली पड़ती हैं.
पुराने सूखे पत्ते नई पत्तियों के निकलने की जगह रोकते हैं. इन्हें हटाने से पौधा फिर से एक्टिव हो जाता है.
अगर पौधा लंबा और पतला दिखने लगे तो ऊपर से थोड़ा हिस्सा काट दें. इससे नीचे से नई टहनियां फूटती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.