मौसम बदलते ही पौधों की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं या मिट्टी में कीड़े लग जाते हैं.

Photo Credit: Canva

ऐसे में फिटकरी का पानी एक सस्ता और असरदार घरेलू उपाय है जो पौधों को फिर से ताजगी देता है.

फिटकरी यानी ऐलम में एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो मिट्टी के हानिकारक कीटाणुओं को खत्म करते हैं. 

एक बाल्टी पानी में एक छोटी चम्मच फिटकरी पाउडर डालें और अच्छी तरह घोलें. इसे पौधों की जड़ों में डालें.

हफ्ते में एक बार इस पानी से पौधों को सींचें. इससे जड़ों में सड़न नहीं होगी.

यह घोल एफिड्स, व्हाइट फ्लाई जैसे छोटे कीड़ों को दूर रखता है. पौधों की पत्तियां स्वस्थ और चमकदार दिखती हैं.

फिटकरी मिट्टी में मिनरल्स का संतुलन बनाए रखती है, जिससे पौधों की पत्तियां गहरे हरे रंग की और चमकदार बनी रहती हैं.

फिटकरी के पानी से मिट्टी की बदबू और काई जैसी परत गायब हो जाती है. मिट्टी दोबारा हल्की और साफ दिखने लगती है.

बिना किसी केमिकल खाद के, फिटकरी का पानी आपके गार्डन को हमेशा हरा-भरा रखता है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: नकली किशमिश तो नहीं खा रहे आप, ऐसे करें पहचान!