PC: Canva
छोटे सफेद फूलों वाला मोगरा रात में अपनी खुशबू से पूरा घर महका देता है. गर्मियों में इसकी महक और भी तेज होती है.
गेंदा: चटख रंग और हल्की खुशबू वाला यह फूल सजावट में भी इस्तेमाल होता है. इसे गमले में लगाकर भी सजाया जा सकता है.
हरसिंगार: सुबह जमीन पर बिछे इसके सफेद-नारंगी फूल किसी चादर जैसे लगते हैं.
गंधराज गार्डन का परफ्यूम कहा जाता है और इसकी महक काफी समय तक रहती है.
रात में जबरदस्त खुशबू छोड़ने वाली रात की रानी गार्डन को सुगंधित बना देती है. इसकी सुगंध दूर-दूर तक फैलती है.
गर्मियों में खिलने वाले चंपा के फूल न सिर्फ खूबसूरत दिखता है, बल्कि इसकी माइल्ड फ्रेगरेंस मन को शांत करती है.
जूही छोटे सफेद फूलों वाली बेल होती है जिसकी खुशबू दिल को सुकून देती है. इसे ग्रिल या गेट के पास लगाया जा सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.