Photo Credit: Canva
ये न सिर्फ सुंदर दिखते हैं बल्कि आपके मूड को भी खुश कर देंगे. साथ ही आपके गार्डन को भी खुशबू से भर देंगे.
सर्दियों का सबसे लोकप्रिय फूल! ठंड में गुलाब का पौधा तेजी से बढ़ता है और बार-बार खिलता है.
अगर घर या छत पर थोड़ी जगह है, तो सूरजमुखी लगाएं. यह सर्दियों में आसानी से उगता है.
पीले और नारंगी रंग के गेंदा के फूल घर या बगीचे को सजाने के लिए परफेक्ट हैं. ये कम देखभाल में भी खूब खिलते हैं.
विंटर जैस्मीन: सर्दियों में सफेद छोटे फूलों वाला यह पौधा मन मोह लेता है. इसे ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती.
सबसे प्यारे फूलों में से एक पैंसी की पंखुड़ियां दिल के आकार की होती हैं और बैंगनी, पीले व नीले रंगों में खिलती हैं.
बड़े और आकर्षक फूलों वाला डहेलिया हर गार्डन की शान होता है. सर्दियों में इसकी देखभाल आसान है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.