घर में पौधे लगाना न सिर्फ सजावट बढ़ाता है, बल्कि ताजी हवा और पॉजिटिव एनर्जी भी देता है. 

Photo Credit: Canva

अगर आप पहली बार गार्डनिंग शुरू कर रही हैं और आपको बिल्कुल अनुभव नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. 

बगीचे के लिए ऐसी जगह चुनें जहां रोज कम से कम 5–6 घंटे धूप आती हो और तेज हवा न चलती हो.

हल्के गमलों से बालकनी पर वजन नहीं पड़ता और सफाई व शिफ्टिंग भी आसान रहती है.

तुलसी, पुदीना, एलोवेरा, गेंदा, पालक जैसे पौधे कम देखभाल में आसानी से उग जाते हैं.

गोबर की खाद और नीम की खली मिलाकर बनाई गई खाद पौधों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद होती है.

मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दें. ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं. ऐसे में वाटरिंग कैन का इस्तेमाल करें.

हैंगिंग बास्केट और वॉल प्लांटर्स से छोटी बालकनी में भी ज्यादा पौधे लगा सकती हैं.

15–20 दिन में नीम तेल का स्प्रे करने से कीट और फंगस से पौधे सुरक्षित रहते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मेथी के ये फायदे शायद ही जानते होंगे आप!