PC: Canva
लेकिन थोड़ी-सी लापरवाही से पौधे मुरझा सकती है. ऐसे में कुछ घरेलू टिप्स आपके गार्डन को हमेशा हरा-भरा रख सकते हैं.
अगर पौधों में चींटियां दिख रही हैं तो 2-3 कप पानी में 2 चम्मच बोरेक्स मिलाकर उसका स्प्रे करें.
हर पौधे की धूप की जरूरत अलग होती है. कम धूप से पौधा मुरझा सकता है और ज्यादा पत्तियों को जला सकती है.
पौधों की मिट्टी सतह से 3-4 इंच नीचे तक गीली रहनी चाहिए. इसके लिए पानी तेज धार से न डालें.
बड़े और पके हुए पौधों को दिन में 2-3 बार पानी देना चाहिए. इससे उनकी जड़ों को पर्याप्त नमी मिलती है.
सब्ज़ियों और फलों के छिलके पौधों के लिए प्राकृतिक खाद की तरह काम करते हैं. इससे पौधों को पोषण मिलता है.
नीम का तेल और डिशवॉशर की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर स्प्रे करें. इससे पौधों पर लगे कीड़े दूर हो जाएंगे.
पौधों की क्यारियों में उगने वाली खरपतवार पौधों से पोषण खींच लेती हैं. इन्हें समय-समय पर निकालें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.