PC: Canva
तुलसी के पत्तों के काले पड़ने का बड़ा कारण मिट्टी में मौजूद कीड़े होते हैं, जो जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं. ये पौधे को कमजोर कर देते हैं.
पत्तों में कालेपन के शुरुआती संकेत दिखते ही तुरंत नीम के तेल जैसे घरेलू कीटनाशक का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है.
पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी देना एक बड़ी गलती है, जिससे जड़ें सड़ने लगती हैं और पत्ते काले हो जाते हैं.
बारिश या लगातार पानी देने से जड़ों में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे तुलसी की पत्तियां मुरझा जाती हैं.
धूप की कमी भी तुलसी के पत्तों के काले होने की एक बड़ी वजह है, इसलिए उसे रोज कम से कम 4–5 घंटे की धूप दें.
अगर तुलसी का पौधा छायादार स्थान पर रखा गया है, तो वहां फंगस का खतरा बढ़ता है, जिससे पत्ते काले पड़ते हैं.
तुलसी को हरा-भरा बनाए रखने के लिए समय-समय पर सूखे पत्तों की छंटाई करें और जड़ों को हवा लगने दें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.