Photo Credit: Canva
थोड़ी सी धूप, सही गमला और नियमित देखभाल से आप घर बैठे ताजे फल उगा सकते हैं.
स्ट्रॉबेरी गमले या हैंगिंग बास्केट में आसानी से उग जाती है. इसे बस 6–8 घंटे धूप, हल्की मिट्टी और नियमित पानी दें.
ड्वार्फ नींबू के पौधे बालकनी के लिए बेस्ट हैं. सफेद खुशबूदार फूल और सालभर नींबू मिलने की संभावना इसे खास बनाती है.
ड्वार्फ केला – इसके बड़े हरे पत्ते बालकनी को आकर्षक बनाते हैं. बड़े गमले, भरपूर धूप और पानी से यह पौधा अच्छे फल देता है.
अंजीर का पौधा गमले में भी अच्छी ग्रोथ करता है. हल्की छंटाई और धूप से फल की गुणवत्ता बेहतर होती है.
अनार तेज धूप में भी पनपता है और ज्यादा पानी नहीं मांगता. गमले में उगाने से इसका साइज कंट्रोल में रहता है.
ड्वार्फ अमरूद – इसके पत्ते और फूल वातावरण को ताजगी देते हैं. सही देखभाल से 1–2 साल में फल मिलना शुरू हो जाता है.
ड्वार्फ पपीता – बड़े प्लांटर में आसानी से उगने वाला यह पौधा सही खाद और धूप मिलने पर तेजी से फल देता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.