अगर आप चाहते हैं कि आपका गार्डन पड़ोस में सबसे खूबसूरत दिखे, तो अब महंगी चीजों की जरूरत नहीं.

Photo Credit: Canva

पुराने सामान, थोड़ी क्रिएटिविटी और आसान आइडियाज अपनाकर आप बगीचे को मिनी पैराडाइज में बदल सकते हैं.

खाली प्लास्टिक बोतलें फेंकने के बजाय इन्हें पौधों के लिए छोटे गमलों की तरह इस्तेमाल करें. इनमें मिट्टी भरकर पौधे लगाएं.

पुरानी प्लास्टिक की बाल्टी या कंटेनर को पेंट कर खूबसूरत गमले में बदलें. इससे गार्डन को एक क्रिएटिव लुक मिलेगा.

गार्डन के रास्तों पर छोटे पत्थर या रंग-बिरंगे टाइल्स लगाएं. पौधों के चारों ओर भी पत्थर सजाकर बगीचे को क्लासी टच दें.

अपने गमलों, बेंच या पाथवे को रंग-बिरंगे पेंट से सजाएं. रंगों की यह चमक गार्डन को फ्रेश और खुशनुमा लुक देती है.

फेयरी लाइट्स, छोटे लैंप या सोलर लाइट लगाकर गार्डन को शाम के समय रोशन करें. इससे बगीचा दिन-रात सुंदर दिखेगा.

पुराने कुर्सी, टेबल या लकड़ी के स्टैंड को पेंट करें और पौधों या लाइट्स से सजाएं. यह गार्डन को आकर्षक बनाएगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सुबह या शाम, पौधों को कब दें पानी?