नींबू विटामिन-C और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है, लेकिन इसे खरीदने के बजाय आप खुद भी उगा सकते हैं. 

Photo Credit: Canva

खास बात यह है कि नींबू का पौधा गमले में भी खूब फल देता है.बस थोड़ी सही देखभाल जरूरी है.

गमले में नींबू उगाने के लिए नर्सरी से ग्राफ्टेड कलम वाला पौधा लें, क्योंकि यह जल्दी बढ़ता है और जल्द फल देता है.

50×50 साइज का गमला चुनें जिसमें नीचे पानी निकलने का छेद हो, ताकि मिट्टी में पानी न रुके और जड़ें सड़ें नहीं.

मिट्टी में बालू, बगीचे की मिट्टी और गोबर खाद मिलाएं. यह मिश्रण जड़ों को सांस लेने और तेजी से बढ़ने में मदद करता है.

गमला ऐसी जगह रखें जहाँ रोज 5–6 घंटे धूप आए. धूप जितनी अच्छी होगी, पौधा उतना ही ज्यादा फूल और फल देगा.

मिट्टी गीली न रहे, सिर्फ हल्की नम हो. ज्यादा पानी नींबू की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है.

गोबर खाद या जैविक खाद देने से पौधे में नई कलियां निकलती हैं और नींबू का आकार व स्वाद बेहतर होता है.

अगर पत्तियों पर काले धब्बे या कीड़े दिखें, तो नीम का तेल स्प्रे करें. इससे पौधा स्वस्थ रहता है और फल पर असर नहीं पड़ता.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में महक उठेगा घर! इस तरह लगाएं चमेली का पौधा