Photo Credit: Canva
एक बीज में इतनी शक्ति होती है कि यह 15-20 बार फल देने वाली बेल बन जाती है.
करेला की बेल लगाना बेहद आसान है. 1 बीज से भी लंबा समय तक फल मिल सकता है.
करेला को घर के गमले में उगाया जा सकता है. मिट्टी में किचन वेस्ट या केंचुआ खाद डालकर पोषण बढ़ाएं.
बीज को कुछ इंच गहराई में बोएं और मिट्टी में हल्का पानी रखें. 45 दिन में फल देना शुरू कर देता है.
करेला गरम और हल्की नमी वाले मौसम में सबसे अच्छी तरह उगता है.
बेल को सूखने न दें जितना पानी देंगे, उतनी ही तेजी से बेल बढ़ती है.
ठंडे मौसम में पत्तियां सिकुड़ने लगती हैं और फूल मरने लगते हैं, इसलिए सर्दियों में विशेष ध्यान दें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.