आजकल बाजार की सब्जियों में केमिकल्स ज्यादा होते हैं, इसलिए घर पर ऑर्गेनिक लौकी उगाना फायदेमंद है. 

Photo Credit: Canva

आसानी से बालकनी या छत पर ताजी और सेहतमंद लौकी उगाई जा सकती है.

अच्छी गुणवत्ता वाले जैविक बीज लें और 8-10 घंटे पानी में भिगोकर अंकुरण जल्दी करें.

कोकोपीट या मिट्टी वाले गमले में बीज लगाएं और हल्की नमी बनाए रखें.

7-10 दिनों में बीज अंकुरित हो जाएंगे और छोटे पौधे दिखने लगेंगे.

लौकी के पौधे को दिन में कम से कम 6-8 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए.

5-20 दिनों में मिट्टी में गोबर, वर्मी कम्पोस्ट या किचन वेस्ट से बनी खाद डालें.

मिट्टी को न ज्यादा सूखा रहने दें. बीज बोने के 50-60 दिन बाद लौकी तोड़ी जा सकती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर पालक उगाना हुआ Super Easy, जानें पूरा प्रोसेस!