पालक सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. अब इसे घर पर पालक उगाना भी बेहद आसान हो गया है. 

Photo Credit: Canva

कुछ आसान टिप्स को अपनाकर और पौधों को सही समय पर पानी, सूर्य और पोषण देकर आप इसे घर पर उगा सकते हैं.

हमेशा ताजे और उच्च गुणवत्ता वाले पालक के बीज खरीदें. अच्छे बीज पौधों को मजबूत जड़ और हरा-भरा विकास देते हैं.

गमला कम से कम 6-8 इंच गहरा और जल निकासी वाला होना चाहिए. गहरे गमले में जड़ें फैलती हैं.

जैविक खाद युक्त समृद्ध मिट्टी का इस्तेमाल करें. मिट्टी को पानी अच्छे से सोखना चाहिए ताकि पौधे सूखे न रहें.

बीजों को 1/2 इंच गहराई में और 3 इंच की दूरी पर बोएं. इससे पौधों के बीच जगह बनी रहती है.

पालक को नियमित पानी दें, लेकिन अधिक पानी से बचें. मिट्टी हल्की नम रहनी चाहिए ताकि जड़ें सड़ें नहीं और पौधे स्वस्थ रहें.

पालक को रोजाना कम से कम 4-6 घंटे की धूप मिले. पर्याप्त सूर्य प्रकाश पौधों को मजबूत बनाता है.

जब पत्तियां बड़ी हो जाएं, तो उन्हें बाहरी किनारे से काटें. इससे पौधा नई पत्तियां उगाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: रूम फ्रेशनर की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर पर लगा दें ये पौधा!