लौंग का पौधा न सिर्फ रसोई में इस्तेमाल होने वाला मसाला है, बल्कि इसकी हल्की सुगंध घर की शोभा भी बढ़ाती है. 

Photo Credit: Canva

इसे गमले में आसानी से लगाया जा सकता है और सही देखभाल से सालों तक बढ़ता रहता है.

लौंग लगाने के लिए ताजे बीज या पहले से तैयार छोटा पौधा लें. बीज को लगाने से पहले 24 घंटे पानी में भिगो दें.

12–14 इंच गहरा गमला लें जिसमें पानी निकलने के लिए नीचे छेद हों. इससे जड़ों को फैलने की जगह मिलती है.

मिट्टी में थोड़ी रेत और गोबर की खाद मिलाकर इसे नरम और उपजाऊ बनाएं. ऐसी मिट्टी लौंग के पौधे के लिए बेस्ट होती है.

बीज को 1–2 सेमी गहराई में बोएं. यदि पौधा लगा रहे हैं तो उसे मिट्टी में हल्के से दबाकर सेट करें.

लौंग का पौधा हल्की धूप पसंद करता है. इसे ऐसी जगह रखें जहां ब्राइट लाइट मिले लेकिन तेज धूप पत्ते जला न दे.

मिट्टी को सिर्फ हल्का नम रखें. सप्ताह में 2–3 बार हल्का पानी काफी है. ज्यादा पानी जड़ों को खराब कर सकता है.

यह पौधा 20–30°C तापमान में सबसे अच्छा बढ़ता है. इसे ठंडी हवा, AC की डायरेक्ट ठंडक या हीटर की गर्म हवा से दूर रखें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में मछली पालन से करें बंपर कमाई, जानें आसान तरीका!