Photo Credit: Canva
शिमला मिर्च के लिए 10–12 इंच गहरा गमला सबसे अच्छा रहता है. गमले के नीचे पानी निकलने का छेद जरूर होना चाहिए.
गार्डन मिट्टी, कोकोपीट और वर्मी कम्पोस्ट मिलाकर भुरभुरी मिट्टी तैयार करें. ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी जमा न हो.
बीज से उगाने के लिए उन्हें आधा इंच गहराई में बोएं. 7–10 दिन में अंकुर निकल आते हैं.
शिमला मिर्च को रोज़ 12–16 घंटे रोशनी चाहिए. अगर खिड़की की धूप कम हो, तो LED ग्रो लाइट लगाएं.
दिन में 21–29°C और रात में 15–21°C तापमान रखें. हवा सूखी हो तो गमले के पास पानी की कटोरी रखें.
रोज़ पानी देने से बचें. जब ऊपर की मिट्टी सूखी लगे, तभी पानी डालें. ज्यादा पानी से जड़ें सड़ जाती हैं.
घर के अंदर कीड़े नहीं होते, इसलिए हल्के हाथ से पौधा हिलाएं या छोटे ब्रश से फूलों को छूकर परागण कराएं.
हर 15–20 दिन में हल्की जैविक खाद दें. सूखे पत्ते हटाते रहें. 60–90 दिन में मिर्च तैयार हो जाती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.