अगर गुड़हल के पौधे पर फूल कम आ रहे हैं, तो कुछ आसान उपाय अपनाकर आप पौधे को फूलों से लदाकर रख सकते हैं.

Photo Credit: Canva

गुड़हल को खासकर पोटैशियम की जरूरत होती है. इसकी कमी से फूल नहीं आते या कलियां गिर जाती हैं.

महीने में एक बार वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद जैसी पोटैशियम युक्त खाद डालें. इससे पौधा मजबूत रहता है.

पत्तों और जड़ों को साफ रखें. इससे कीट और बीमारियों का खतरा कम होता है और पौधा स्वस्थ रहता है.

गुड़हल को रोजाना कम से कम 6-8 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए. धूप से पौधा हरा-भरा और फूलों से लद जाता है.

मिट्टी सूखने पर ही पानी दें. अधिक पानी से पत्ते बढ़ेंगे लेकिन फूल कम आएंगे.

ऐसी मिट्टी चुनें जिसमें पानी रुके नहीं और प्राकृतिक खाद मौजूद हो. यह पौधे की जड़ों को स्वस्थ रखता है.

पुराने और सूखे हिस्सों को काटें. इससे नई टहनियां उगती हैं और फूलों की संख्या बढ़ती है.

स्पाइडर माइट्स और व्हाइटफ्लाई से बचाने के लिए नीम-ऑयल का स्प्रे करें. यह पौधे के फूलों की गुणवत्ता बढ़ाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: रूम फ्रेशनर की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर पर लगा दें ये पौधा!