घर के आंगन में जब गुड़हल के फूल खिलते हैं, तो मन भी खिल उठता है.

PC: Canva

लेकिन अगर इन पर कीड़ों का अटैक हो जाए, तो सारा सौंदर्य फीका पड़ जाता है.

ऐसे में आप कुछ आसान घरेलू उपायों से कीड़ों को गुड़हल से दूर भगा सकते हैं वो भी बिना किसी केमिकल के.

नीम के तेल का छिड़काव कीड़ों को दूर भगाने में बहुत कारगर होता है. यह कीटों को मारता भी है और दोबारा आने से रोकता है.

लहसुन को पानी में उबालकर ठंडा करें और उसका स्प्रे बनाएं. इसकी तीव्र गंध से कीड़े दूर भागते हैं.

मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर पौधे पर छिड़काव करें. इससे कीट पौधे के पास नहीं फटकते.

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. इसका पानी पौधे पर छिड़कने से कीड़े और फंगस दोनों से राहत मिलती है.

प्याज को पीसकर उसका रस निकालें और पानी में मिलाकर छिड़कें. इसका तीखा असर कीड़ों पर तुरंत होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर आसानी से लगाएं केले का पेड़, जानें पूरा प्रोसेस