घर में छोटा सा हर्बल गार्डन बनाना न सिर्फ आसान है, बल्कि सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं. 

Photo Credit: Canva

तुलसी, पुदीना और एलोवेरा जैसे पौधे कम देखभाल में भी आपकी रसोई और स्वास्थ्य दोनों को समृद्ध बनाते हैं.

हर्बल पौधों के लिए ऐसे गमले चुनें जिनमें नीचे ड्रेनेज होल हों. पानी जमा होने से जड़ें सड़ जाती हैं.

हर्बल पौधों में सबसे बड़ी गलती ज्यादा पानी देना है. अगला पानी देने से पहले मिट्टी को थोड़ा सूखने दें.

तुलसी को ‘क्वीन ऑफ हर्ब्स’ कहा जाता है. रोज इसके पत्ते चबाने से इम्युनिटी मजबूत होती है और स्ट्रेस भी कम होता है.

पुदीना पाचन सुधारने, एसिडिटी कम करने और शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है. यह तेजी से फैलता है.

एलोवेरा जेल जलन, कट, सनबर्न और स्किन प्रॉब्लम्स में बेहद फायदेमंद है. ये पौधा कम पानी में भी पनप सकता है.

तुलसी और पुदीना की पत्तियां हमेशा ऊपर से तोड़ें. एक बार में सारी पत्तियां न तोड़ें, इससे पौधा और घना होता है.

तुलसी और पुदीना रोज 4–5 घंटे की धूप में अच्छे से बढ़ते हैं. वहीं एलोवेरा को तेज धूप से बचाकर रखें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बार-बार सूख जाता है धनिया? फॉलो करें ये Hacks