अगर आप बगीचे या बालकनी में रंग और रौनक चाहते हैं, तो जसूद का पौधा (हिबिस्कस) जरूर लगाएं.

Photo Credit: Canva

जसूद का पौधा लगाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से नवंबर तक होता है इस मौसम में तापमान संतुलित रहता है.

नर्सरी से तैयार कटिंग लें लगभग 6 इंच लंबी कटिंग को रूटिंग हॉर्मोन में डुबोकर मिट्टी में लगाएं.

मिट्टी तैयार करते समय 50% गार्डन मिट्टी, 30% रेत और 20% गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं.

गमले या जमीन में पानी निकलने के छेद जरूर रखें ताकि अतिरिक्त पानी जमा न हो इससे जड़ों में सड़न नहीं होती.

जसूद को रोज कम से कम 5-6 घंटे सीधी धूप चाहिए. इससे पौधा हरा-भरा रहता है और फूल बड़े और चमकीले खिलते हैं

मिट्टी जब ऊपर से सूखी दिखे, तभी पानी दें. गर्मियों में थोड़ा अधिक और सर्दियों में कम पानी देना चाहिए.

फूल आने के मौसम में हर 15 दिन पर पोटैशियम युक्त ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर दें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: नकली खजूर तो नहीं खा रहे आप, ऐसे करें पहचान!