Photo Credit: Canva
खासकर जनवरी के महीने में ठंड, कम धूप और गलत देखभाल इसकी सबसे बड़ी वजह बनती है.
लेकिन अगर समय रहते सही उपाय कर लिए जाएं, तो यही पौधा फिर से हरा-भरा और मजबूत बन सकता है.
जनवरी में धूप कम मिलती है, लेकिन गुड़हल को रोजाना कम से कम 5–6 घंटे सीधी धूप चाहिए.
सर्दियों में मिट्टी देर से सूखती है. जब तक ऊपर की एक इंच मिट्टी सूखी न लगे, तब तक पानी न दें.
रात में गिरने वाली ओस और पाला पत्तियों को नुकसान पहुंचाता है. रात के समय गमले को शेड में रखें.
जनवरी में भारी केमिकल खाद देने से बचें. वर्मीकम्पोस्ट या सड़ी गोबर की खाद पर्याप्त होती है.
गमले की मिट्टी पर गिरे सूखे पत्ते फंगस और कीड़ों को बढ़ावा देते हैं. इसलिए इन्हें नियमित रूप से साफ करते रहें.
जनवरी के अंत में मिट्टी को हल्का ढीला करें. इससे जड़ों तक हवा पहुंचती है और पौधे की ग्रोथ बेहतर होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.