कई बार पूरी देखभाल के बावजूद गमले में लगे पौधे न तो ठीक से बढ़ते हैं और न ही उनमें फूल-फल आते हैं. 

Photo Credit: Canva

ऐसे में महंगे फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं, बल्कि कुछ घरेलू चीजें ही पौधों की किस्मत बदल सकती हैं.

रॉक फॉस्फेट पौधों की जड़ों को ताकत देता है और फूल-फल आने की प्रक्रिया तेज करता है. 

सीवीड में भरपूर माइक्रो न्यूट्रिएंट्स होते हैं. 1 लीटर पानी में करीब 10 ग्राम घोलकर देने से पौधे तेजी से बढ़ते हैं.

लौकी, तोरई, कद्दू जैसे बेल वाले पौधों में एप्सम सॉल्ट देने से फूल और फल दोनों की संख्या बढ़ती है.

सरसों की खली फलदार पौधों के लिए बहुत फायदेमंद है. 100 ग्राम खली को 3 दिन पानी में भिगोकर पतला करके दें.

ये घरेलू खादें कमजोर और मुरझाए पौधों में नई जान डालती हैं और जड़ों को फिर से एक्टिव बनाती हैं.

फर्टिलाइजर हमेशा सीमित मात्रा में ही दें. ज्यादा खाद देने से पौधे जल सकते हैं और ग्रोथ रुक सकती है.

खाद के साथ रोजाना 4–6 घंटे की धूप और जरूरत के अनुसार पानी बेहद जरूरी है, तभी अच्छे नतीजे मिलते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में पशुओं के लिए डिवर्मिंग क्यों है जरूरी?