गुड़हल का पौधा ट्रॉपिकल है, इसलिए सर्दी में इसकी ग्रोथ रुक जाती है और फूल कम आते हैं. 

Photo Credit: Canva

लेकिन कुछ आसान तकनीकों को अपनाकर आप अपने पौधे में लगातार नई कलियां ला सकते हैं.

सर्दियों में मिट्टी देर से सूखती है, इसलिए ऊपर की 1–2 इंच मिट्टी सूखने पर ही पानी दें. 

गुड़हल को हमेशा अच्छी तरह जल-निकासी वाली मिट्टी चाहिए. टब के नीचे ड्रेनेज होल जरूर हो.

सर्दियों में हल्की छंटाई जरूरी है. सूखी शाखाएं व पुराने फूल हटाने से नई टहनियों की ग्रोथ तेज होती है.

ठंड में धूप कम मिलने पर पत्तियां पीली हो जाती हैं. पौधे को रोज़ाना कम से कम 5–7 घंटे सीधी धूप दें. 

ठंड में अधिक पानी देने से फंगस बनता है, जिससे कलियां गिरने लगती हैं. मिट्टी को हल्का नम रखें, लेकिन गीली न होने दें.

गुड़हल में सर्दियों में मीलिबग का अटैक बढ़ जाता है. हफ्ते में एक बार नीम का तेल या नीम की पत्तियों का छिड़काव करें. 

अगर घर में धूप कम आती है, तो हफ्ते में 2–3 बार पौधे को धूप वाली जगह ले जाएं. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर गमले में उगाएं चेरी Tomato, जानें आसान स्टेप्स!