Photo Credit: Canva
ऐसे में एक आसान घरेलू उपाय आपके गुलाब को फिर से हरा-भरा और खिला-खिला बना सकता है.
इस्तेमाल की हुई चायपत्ती में नाइट्रोजन, पोटैशियम और कार्बनिक तत्व होते हैं, जो पौधों की मिट्टी को पोषण देते हैं.
अक्सर लोग चायपत्ती को बेकार समझकर फेंक देते हैं, जबकि यह गुलाब के लिए एक बेहतरीन घरेलू खाद साबित हो सकती है.
चायपत्ती में मौजूद दूध और चीनी पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए इसे अच्छे से पानी से धोकर साफ करें.
धोने के बाद चायपत्ती को धूप में अच्छी तरह सुखा लें. ये जल्दी खराब नहीं होती और मिट्टी में आसानी से मिल जाती है.
हर 15–20 दिन में गुलाब की मिट्टी हल्की खोदकर केवल 2 चम्मच सूखी चायपत्ती ही डालें.
चायपत्ती से मिट्टी की जल धारण क्षमता बढ़ती है, जिससे जड़ों को नमी और पोषण लंबे समय तक मिलता है.
केवल खाद ही नहीं, गुलाब को पर्याप्त धूप, सही मात्रा में पानी और समय-समय पर छंटाई भी जरूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.