सफेद रुई जैसे दिखने वाले मिलीबग्स पौधों के लिए बेहद खतरनाक होते हैं. ये पौधे को कमजोर बना देते हैं.

PC: Canva

मिलीबग्स पौधे की नई ग्रोथ को रोक देते हैं जिससे फूल, फल या नई पत्तियां नहीं निकल पातीं.

मिलीबग को मारने के लिए 1 लीटर पानी में 5–10 ml नीम का तेल और थोड़ा लिक्विड साबुन मिलाकर छिड़काव करें.

कॉटन बॉल में आइसोप्रोपिल एल्कोहल भिगोकर सीधे मिलीबग पर लगाएं. इससे कीड़े तुरंत मर जाते हैं.

10 लहसुन की कलियां और 2 हरी मिर्च को पीसकर पानी में मिलाएं, 24 घंटे बाद छानकर छिड़कें. 

हल्का डिटर्जेंट पानी में मिलाकर स्प्रे करें. यह मिलीबग्स की सांसें रोक देता है और उनकी संख्या को तेजी से कम करता है.

संख्या कम हो तो पौधे को तेज पानी की धार से धोना भी काफी होता है. यह कीड़ों को हटाने का सबसे सरल तरीका है.

1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 लीटर पानी मिलाकर स्प्रे करें. यह कीड़ों के साथ फंगस से भी बचाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बरसात में पोल्ट्री को चुपचाप बर्बाद कर देती है ये गैस!