Photo Credit: Canva
आंवला की जड़ें गहरी होती हैं, इसलिए कम से कम 18–24 इंच गहरा और चौड़ा गमला चुनें.
मिट्टी उपजाऊ, हवादार और अच्छी जल निकासी वाली होनी चाहिए. मिट्टी में गार्डन सोइल, कार्बनिक कंपोस्ट और रेत मिलाएं.
ग्रोइंगन और जल्दी फल देने के लिए 1–2 साल पुराना ग्राफ्टेड पौधा खरीदें. यह 3–4 साल में फल देने लगता है.
आंवला धूप पसंद करता है. रोजाना 6–8 घंटे की सीधी धूप में रखें. यदि तेज दोपहरी की धूप है, तो हल्की छाया दें.
पहले साल मिट्टी को नियमित रूप से नम रखें, लेकिन जलजमाव न होने दें. पौधा बड़ा होने पर हल्की सिंचाई पर्याप्त होती है.
साल में दो बार कार्बनिक कंपोस्ट या गोबर की खाद डालें. बढ़ते मौसम में 10:10:10 NPK फर्टिलाइजर दें.
सूखी और खराब शाखाओं की हल्की छंटाई करें. कीट और रोग होने पर नीम तेल या जैविक कीटनाशक का उपयोग करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.