आंवला गर्म और शुष्क जलवायु में सबसे अच्छा उगता है. इसके लिए रेतीली दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है.

PC: Canva

आप नर्सरी से पौधा खरीद सकते हैं या बीज से उगा सकते हैं. बीज को 24 घंटे भिगोने के बाद 1x1x1 मीटर के गड्ढे में गोबर की खाद मिलाकर लगाएं. 

आंवला का पौधा सुबह या शाम के समय लगाना बेहतर होता है ताकि तेज धूप से बचाव हो सके.

शुरुआत के 1-2 वर्षों तक नियमित सिंचाई जरूरी है. बरसात में यह ध्यान रखें कि पौधे के आसपास पानी न भरे.

पौधे के आसपास खरपतवार न उगने दें और समय-समय पर गुड़ाई करते रहें. इससे पौधा तेजी से बढ़ता है.

हर साल पौधे की छंटाई करें ताकि मजबूत शाखाएं बनें. अगर फफूंदी या इल्ली का हमला हो तो जैविक कीटनाशकों का इस्तेमाल करें.

आंवले के पेड़ में आमतौर पर 3-4 वर्षों में फल लगना शुरू होता है. अक्टूबर से फरवरी के बीच फल मिलते हैं.

आंवला विटामिन C का शानदार स्रोत है. यह बालों, त्वचा और पाचन के लिए फायदेमंद है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: इस नापसंद सब्जी में छिपा है सेहत का खजाना, जानें