PC: Canva
सही तकनीक अपनाकर आप बेहतर उत्पादन और स्वादिष्ट फल पा सकते हैं.
हमेशा स्थानीय जलवायु और तापमान के अनुसार सेब की किस्म चुनें, तभी पौधे लंबे समय तक फल देंगे.
सेब की खेती के लिए अच्छी जल निकासी और उपजाऊ मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है.
पेड़ लगाते समय उचित दूरी रखना जरूरी है ताकि उनकी वृद्धि और उत्पादन पर असर न पड़े.
समय-समय पर छंटाई से पेड़ की बढ़त बेहतर होती है और फलों की क्वालिटी भी अच्छी मिलती है.
न तो पानी की अधिकता रखें और न ही कमी, साथ ही पौधों को संतुलित मात्रा में खाद दें.
पौधों को कीट और बीमारियों से बचाने के लिए प्राकृतिक या उपयुक्त कीटनाशकों का उपयोग करें.
गर्मी और ठंड दोनों मौसम में पौधों को अतिरिक्त सुरक्षा और देखभाल की जरूरत होती है.
पकने पर सही समय पर सेब की तुड़ाई करें, इससे फलों की गुणवत्ता और स्वाद दोनों बरकरार रहते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.