PC: Canva
इलायची उगाने के लिए गमला या कंटेनर लें और उसमें पोटिंग मिक्स तैयार करें.
50% कोकोपीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट मिलाकर मिट्टी बनाएं, जिससे पौधे को पोषण मिलता रहे.
इलायची के बीज को मिट्टी में हल्के से डालें, ध्यान रखें कि बीज को गहराई में न दबाएं.
बीज लगाने के बाद हल्के हाथ से पानी दें. जरूरत से ज्यादा पानी न डालें वरना पौधा खराब हो सकता है.
गमले को ऐसी जगह रखें, जहां पौधे को हल्की धूप और थोड़ी छांव भी मिले.
कुछ ही दिनों में बीज अंकुरित होकर धीरे-धीरे पौधा तैयार होने लगेगा.
इलायची बोने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का मौसम माना जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.