PC: Canva
अब गेहूं की फसल खेतों तक सीमित नहीं रही, शहरी लोग गमलों में गेहूं उगाकर नई मिसाल पेश कर रहे हैं.
गमले में गेहूं उगाना बच्चों को खेती और फसल उगाने की प्रक्रिया समझाने का बेहतरीन तरीका है.
गेहूं के लिए चौड़ा और गहरा गमला चुनें, ताकि पौधों को पर्याप्त जगह मिल सके.
गमले के नीचे पानी निकलने के लिए छेद होना चाहिए, जिससे मिट्टी में पानी जमा न हो.
बेहतर ड्रेनेज के लिए गमले के निचले हिस्से में कंकड़ और ऊपर उपजाऊ मिट्टी भरें.
गेहूं के दानों को 8-10 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें ताकि अंकुरण तेज़ी से हो.
बीजों को मिट्टी में डालकर 4-5 घंटे की धूप वाली जगह पर रखें और रोज़ हल्का पानी दें.
4-5 दिन में अंकुरण शुरू हो जाएगा और लगभग 90-100 दिनों में गेहूं की फसल पक जाएगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.