अश्वगंधा उगाने के लिए गमले में भुरभुरी और अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी डालें. यह पौधे की जड़ों को बढ़ने में मदद करती है.

PC: Canva

गमले को ऐसी जगह रखें जहां पौधे को पूरा दिन धूप और खुली हवा मिले. इससे ग्रोथ तेज होती है.

अश्वगंधा के बीज जुलाई-अगस्त में बोना सबसे बेहतर रहता है. यह समय अंकुरण के लिए आदर्श है.

बीज को 1 इंच गहराई तक मिट्टी में बोकर हल्के हाथों से दबा दें और हल्की सिंचाई करें.

अश्वगंधा का पौधा 7 से 8 दिनों में अंकुरित हो जाता है. इस दौरान ज्यादा पानी न दें.

पौधे को नियमित पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में ज्यादा नमी न हो, वरना जड़ें सड़ सकती हैं.

गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाने से पौधे को जरूरी पोषण मिलेगा और यह तेजी से बढ़ेगा.

लगभग 6 महीनों में अश्वगंधा की जड़ खुदाई के लिए तैयार हो जाती है, जिसका उपयोग औषधीय रूप से किया जा सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: एलोवेरा की ग्रोथ नहीं हो रही? अपनाएं ये टिप्स!