अश्वगंधा का पौधा घर पर उगाना आसान और फायदेमंद है. सही देखभाल और तकनीक से इसे आसानी से उगाया जा सकता है.

Photo Credit: Canva

अश्वगंधा के बीज को अंकुरण से पहले 8-10 घंटे तक गर्म पानी में भिगो दें. इससे बीज नरम हो जाते हैं और जल्दी अंकुरित होते हैं.

बीजों को 1-3 सेंटीमीटर गहराई वाली अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में बोएं.

बीजों को पानी दें लेकिन ज्यादा पानी न दें. स्प्रे बोतल से मिट्टी की सतह को नम रखें ताकि बीज गलकर सड़ें नहीं.

बीज अंकुरित होने तक उन्हें ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप न पड़े. यह अंकुरण की प्रक्रिया को सुरक्षित और प्रभावी बनाता है.

पौधे जब 5-6 इंच लंबे हो जाएं, तब उन्हें 5-6 घंटे की सीधी धूप वाली जगह पर रखें. इससे पौधा मजबूत और हरा-भरा बनता है.

अश्वगंधा के बीज 20-25 डिग्री सेल्सियस तापमान पर सबसे अच्छे से अंकुरित होते हैं. 

जब पौधे छोटे-छोटे हो जाएं, तो उन्हें अलग-अलग गमलों में लगाएं. इससे जड़ों का विकास सही ढंग से होता है.

पौधों की मिट्टी और पत्तियों की नियमित जांच करें. पानी की सही मात्रा दें और कीड़ों से बचाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सावधान! भूलकर भी एक साथ न रखें आलू-प्याज, नहीं तो…