शुरुआत के लिए एक पका हुआ एवोकाडो चुनें और उसका बीज सावधानी से निकालकर धो लें.

PC: Canva

बीज को एक कटोरी पानी में पूरी रात के लिए भिगोकर रखें ताकि इसका ऊपरी खोल नरम हो जाए.

गमले में भरने वाली मिट्टी में गोबर खाद, चायपत्ती और जैविक खाद मिलाएं ताकि पोषण भरपूर रहे.

रोजाना थोड़ा-थोड़ा पानी दें और गमले को ऐसी जगह रखें जहां 3-4 घंटे की धूप मिलती रहे.

भीगे हुए बीज को मिट्टी में आधा दबाएं, ताकि अंकुर निकलने के लिए ऊपर की ओर जगह मिल सके.

कुछ ही हफ्तों में बीज अंकुरित होगा और एक छोटा सा पौधा निकलना शुरू हो जाएगा.

पौधे को समय-समय पर पानी, जैविक खाद और हल्की धूप मिलती रहनी चाहिए, ताकि वह स्वस्थ रहे.

एवोकाडो का पौधा फल देने में समय लेता है. पूरी तरह परिपक्व होने पर ही उसमें फल लगते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में रामा-श्यामा तुलसी लगाने से क्या होता है, जानें महत्व

Web story end plate

Web story end plate