Photo Credit: Canva
आप अपने घर की बालकनी या कमरे में ही एवोकाडो का पौधा तैयार कर सकते हैं.
ताजा और पका हुआ एवोकाडो लें. उसका बीज साफ पानी से धोकर सुखा लें, ताकि उस पर गूदा न चिपका रहे.
बीज को आधा पानी में डुबोकर 4–6 हफ्ते रखें. इस दौरान जड़ और अंकुर निकलना शुरू हो जाता है.
अच्छी ड्रेनेज वाला गमला लें. मिट्टी हल्की और हवा पास होने वाली हो, ताकि जड़ें सड़ें नहीं.
एवोकाडो को रोज कम से कम 6 घंटे प्राकृतिक रोशनी चाहिए. धूप वाली खिड़की या बालकनी सबसे सही जगह है.
मिट्टी हमेशा नम रखें, लेकिन ज्यादा पानी न डालें. ऊपर की मिट्टी सूखने पर ही पानी दें.
एवोकाडो का पौधा हल्की गर्म जगह पसंद करता है. बहुत ठंडी हवा या एसी के सामने न रखें.
एवोकाडो जल्दी फल नहीं देता. कुछ किस्में 2–3 साल में फल देती हैं, जबकि कुछ में ज्यादा समय लगता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.